राष्ट्रीय

सांसद अतुल राय ने लोकसभा में किया शपथ ग्रहण

Sujeet Kumar Gupta
31 Jan 2020 9:49 AM GMT
सांसद अतुल राय ने लोकसभा में किया शपथ ग्रहण
x

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के अतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल राय ने शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के रूप में सदस्यता ली।इसके लिए राय को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पैरोल प्रदान किया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण के बाद बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अतुल राय ने शपथ ग्रहण किया।

उत्तर प्रदेश के घोसी से बसपा के टिकट पर जीते थे। वह बलात्कार के एक मामले में जेल में थे और पहले शपथ नहीं ले पाये थे। इससे पहले बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था, जिसमें राय को पैरोल प्रदान किया गया था।

अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका में 1 मई 2019 को दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इस आरोप में वे जेल में बंद हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से उन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है. इससे उनकी सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा था. अतुल राय को अभी तक जमानत नहीं मिली है और इसी के चलते वह अभी तक शपथ नहीं ले सके थे।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story