उदित राज कांग्रेस प्रवक्ता नियुक्त, पिछले लोकसभा में इस पार्टी से थे सांसद

नयी दिल्ली। पूर्व सांसद उदित राज को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला की ओर से जारी बयान के अनुसार सोनिया गांधी ने उदित राज को प्रवक्ता नियुक्त करने को स्वीकृति प्रदान की।
उदित राज पिछली लोकसभा के कार्यकाल में उत्तर पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। इस साल के लोकसभा चुनाव में भी उदित राज भाजपा से टिकट चाह रहे थे लेकिन भाजपा ने इस बार उनकी जगह गायक हंसराज हंस को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट दिया और वह चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे। टिकट नहीं मिलने की वजह से उदित राज ने लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
Next Story