राष्ट्रीय

सिद्धू का पीएम मोदी पर हमला, बोले- 'अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंगे मोदी, केंद्र की योजनाओं पर उठाए सवाल

Special Coverage News
6 May 2019 6:43 AM GMT
सिद्धू का पीएम मोदी पर हमला, बोले- अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंगे मोदी, केंद्र की योजनाओं पर उठाए सवाल
x
सिद्धू ने कहा, आज अगर देखा जाए तो वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा मैली हो गई है'

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक ऊंची दुकान फीकी पकवान की तरह हैं. उन्होंने कांग्रेस की तुलना अरबी घोड़े से की तो वहीं बीजेपी को प्रिंस चार्ल्स का दर्शनी घोड़ा बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार झूठ की लहर चला रही है, पांच साल में गंगा बिल्कुल भी साफ नहीं हुई है. किसी को नौकरी नहीं दी गई, सिर्फ कागजों में दिखाया गया है. सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ दर्शन देते हैं, वह अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंगे. आज अगर देखा जाए तो वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा मैली हो गई है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''आज हम सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की पोल खोलते हैं. मोदी जी नमामी गंगे की बात कर रहे हैं, लेकिन वाराणसी में ही गंगा मैली हुई. सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि इस रफ्तार से गंगा साफ करने में 200 साल लगेंगे.'' सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार ने एनजीसी की बैठक पांच सालों से नहीं बुलाई है.'' सिद्धू ने आगे कहा, ''मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया की बात के वादे बांस की तरह लंबे और खोखले हैं. जिस तिगांव से ऑप्टिक फाइबर की भारत योजना शुरू की गई है, वहां आज भी इंटरनेट नहीं चल रहा.''

सिद्धू ने कहा कि स्किल इंडिया योजना भी नाम बड़े और दर्शन खोटे योजना जैसी साबित हुई है. इस योजना में 40 लाख को ट्रेनिंग दी गई और लेकिन रोजगार 10 फीसदी लोगों को ही मिला.'' उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार में नौकरी मिली नहीं, केवल सरकार ने नम्बर बढ़ा कर बता दिए. आंकड़े बताते हैं कि स्किल इंडिया में किस तरह 40 फीसदी फर्जी एनरोलमेंट हुए हैं.''

सिद्धू ने कहा, ''अमृत योजना में भी काम नहीं हुआ. सांसद आदर्श ग्राम योजना के फेज तीन में कोई गांव नहीं चुने गए. 46 फीसद केंद्रीय मंत्रियों ने अपने गांव ही नहीं चुने. पीएम ने दो गांव चुने. वहां आज स्थिति है कि 80 फीसदी में कंडे और लकड़ियां रखी जा रही है. सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई, लेकिन बैटरी नहीं है. काशी आदर्श बालिका विद्यालय में करघा यूनिट लगी है और 4 बेटियां नौ किमी दूर पढ़ने जाती हैं.''

सिद्धू ने दावा किया, ''बेटी बचाओ के 684 का 65 फीसद यानी 365 करोड़ रुपए विज्ञापनों पर खर्च किए गए. राज्यों को केवल 156 करोड़ दिया और 19 करोड़ दिया ही नहीं गया. ग्लोबल जेंडर गैप में भारत निचले पायदान पर खड़ा है.'' सिद्धू ने कहा कि बड़े जोरशोर से बने निर्भय फंड का अधिकांश पैसा खर्च नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने 1600 करोड़ उद्योगपतियों की जेब में दिए.

सिद्धू ने पीएम मोदी को बताया लायर इन चीफ

सिद्धू ने पीएम मोदी को लायर इन चीफ कहते हुए कहा, ''वह फिर मेरी शिकायत करेंगे. कहेंगे कि सिद्धू मुझे झूठा बोलता है. मैं बता दूं कि कमज़ोर लोग शिकायत करते हैं. ताकतवर लोग तो शिकस्त देते हैं.'' उन्होंने कहा, ''मोदी आए थे गंगा का लाल बनकर और जाएंगे राफेल का दलाल बनकर. मैं ठोक कर बोलता हूं और मोदी जी कोई जवाब नहीं देते.''

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story