राष्ट्रीय

कमल हासन ने PM मोदी से पूछा, देश की आधी आबादी भूखी, हर रोज लोग मर रहे, फिर नए संसद भवन की जरूरत क्यों?

Arun Mishra
13 Dec 2020 5:09 PM IST
कमल हासन ने PM मोदी से पूछा, देश की आधी आबादी भूखी, हर रोज लोग मर रहे, फिर नए संसद भवन की जरूरत क्यों?
x
कमल हासन प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन के शिलान्यास पर सवाल उठाया.

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने पीएम मोदी पर हमला बोला. हासन ने प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन के शिलान्यास पर सवाल उठाया. मक्कल निधी मय्यम (MNM) के संस्थापक कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा, "जब चीन की महान दीवार का निर्माण किया जा रहा था तो हजारों लोगों की मौत हुई थी, उस समय शासकों ने कहा था कि यह लोगों की रक्षा के लिए है. अब कोरोना महामारी के कारण जब देश की आधी आबादी भूखी है, लोग अपना जीवन खो रहे हैं, तो किसकी रक्षा के लिए आप 1000 करोड़ रुपये की संसद का निर्माण कर रहे हैं? मेरे माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री जवाब दें."

क्यों पड़ रही है नई संसद भवन की जरूरत?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. भवन का निर्माण करीब 64500 वर्गमीटर जमीन पर होने जा रहा है और इसमें करीब 971 करोड़ रुपये की लागत आएगी. हालांकि पुराने संसद भवन को अभी 100 साल भी पूरे नहीं हुए लेकिन उससे पहले ही भारत में नया संसद भवन बनकर तैयार हो जाएगा.

नए संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए 888 सीटें होंगी. इसके अलावा राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 से ज्यादा सीटें होंगी. इसमें 1224 सदस्यों के एक साथ बैठने की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा हर एक सदस्य के लिए 400 वर्गफुट का एक कार्यालय भी इस नए भवन में होगा. नई संसद पुरानी संसद से करीब 17 हजार वर्गमीटर बड़ी है. इस संसद भवन को 2022 तक तैयार किया जाएगा. नए संसद भवन में सभी सांसदों के लिए दफ्तर तैयार किया जाएगा, इसे 2024 तक तैयार किया जाएगा. हालांकि विश्व में ऐसे कई संसद की इमारतें हैं जो भारत से भी ज्यादा पुरानी हैं.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story