राष्ट्रीय

गोवा उप विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

Sujeet Kumar Gupta
28 May 2019 1:52 PM IST
गोवा उप विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
x
शपथग्रहण समारोह में प्रमोद सावंत, विपक्ष के नेता चंद्राकांत तावलेकर, उप मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर उपस्थित थे।

गोवा। गोवा में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले चार नवनिर्वाचित विधायकों को मंगलवार को यहां राज्य सचिवालय में कार्यवाहक स्पीकर माइकल लोबो ने शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह में प्रमोद सावंत, विपक्ष के नेता चंद्राकांत तावलेकर, उप मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर समेत कई आन्य लोग मौजूद थे।

आपको बतादे कि पणजी से कांग्रेस से अटानासियो मोनसेरेट, शिरोडा से भाजपा के सुभाष शिरोडकर, मंद्रेम दयानंद सोपते और मापुसा जोशुआ डिसूजा शामिल है। ये उपचुनाव दो चरणों में 23 अप्रैल और 19 मई को हुए थे।

इन विधायकों के चुने जाने से गोवा विधानसभा में फिर से विधायकों की पूर्ण संख्या 40 हो गई है। भाजपा के वर्तमान में 17 विधायक हैं और उसे गोवा फॉरवर्ड के 3 विधायकों, 3 निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है विपक्ष में कांग्रेस के 15 विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक विधायक शामिल है।

Next Story