सीएम योगी के 'अब्बा जान' वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला ने किया पलटवार, दिया ये बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'अब्बा जान' वाले बयान पर अब सियासी घमाशान छिड़ गया है. सभी राजनीतिक दलों ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है. और इसे असंसदीय भाषा करार दिया है.इस बीच सीएम योगी के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने करारा पलटवार किया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ''मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भाजपा (BJP) की मंशा घोर सांप्रदायिकता (Communalism) और नफरत के अलावा किसी अन्य एजेंडे पर चुनाव (Election) लड़ने की नहीं है. उसका सारा जहर मुस्लिमों (Muslim) के प्रति होता है, यहां एक मुख्यमंत्री हैं जो दोबारा ये दावा कर चुनाव जीतना चाहते हैं कि मुस्लिमों ने हिंदुओं (Hindu) के हिस्से का पूरा राशन खा लिया.''
गौरतलब है कि, सीएम योगी ने रविवार को कुशीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें राशन मिल रहा है और 2017 से पहले ये राशन उन्हें कहां से मिल रहा था? मुख्यमंत्री ने कहा था कि, ''क्योंकि तब 'अब्बा जान' कहे जाने वाले लोग राशन को खा जाते थे. कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश जाता था. आज अगर कोई गरीबों के राशन को हथियाने की कोशिश करेगा, तो वो निश्चित रूप से जेल चला जाएगा.''
नेशनल कॉन्फ्रेंस, उमर अब्दुल्ला, योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी अब्बा जान बयान, बीजेपी