राजनीति

आचार्य प्रमोद कृष्णंम के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, पीएम मोदी ने निमंत्रण पर जताया आभार

Shiv Kumar Mishra
1 Feb 2024 3:11 PM GMT
आचार्य प्रमोद कृष्णंम के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, पीएम मोदी ने निमंत्रण पर जताया आभार
x
कल्कि पीठाधीश्वरआचार्य प्रमोद कृष्णम के निमंत्रण को पीएम मोदी ने स्वीकार किया है।

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल्कि धाम के 19 फ़रवरी को शिलान्यास समारोह में आमंत्रित करने आज पीएम आवास पहुंचे जहां पीएम मोदी से उनकी मुलाकात हुई।

मुलाकात के बाद कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस बात को बताते हुए कहा कि कल्कि धाम के 19 फ़रवरी को शिलान्यास समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिंसमें मुझे आज पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का मौका मिला। उन्होंने मेरे आमंत्रण को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री,आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव” को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधान मन्त्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद।

उनके द्वारा जब यह बात ट्विटर पर शेयर किया गया तो उस पर पीएम मोदी ने उनके आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी ने कहा आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोदक जी।


Next Story