राष्ट्रीय

सनी देओल से मिले पीएम मोदी, गदर का डायलॉग ट्वीट किया, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा

Special Coverage News
28 April 2019 4:19 PM IST
सनी देओल से मिले पीएम मोदी, गदर का डायलॉग ट्वीट किया, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा
x
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'सनी देओल को लेकर जो चीज मुझे प्रभावित करती है, वह है उनकी विनम्रता और बेहतर भारत के लिए उनका पैशन।'

नई दिल्ली : हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सनी देओल की ही 'गदर' फिल्म का एक डायलॉग भी ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा, 'हम दोनों का मानना है कि हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!'



पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'सनी देओल को लेकर जो चीज मुझे प्रभावित करती है, वह है उनकी विनम्रता और बेहतर भारत के लिए उनका पैशन।'

बीजेपी ने सनी देओल को पंजाब की गुरदारसुपर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी बनाया है। सनी देओल की जीत की कामना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज उनसे मिलकर खुशी हुई। हम सभी चाहते हैं कि गुरदासपुर सीट पर विजय हासिल करें।

आपको बतादें विनोद खन्ना की कैंसर के बाद मौत हो गयी थी जिसके बाद बीजेपी ने सनी देओल को गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया है। सनी देओल ने भी नोद खन्ना जी की पुण्य तिथि पर ट्वीट केर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके द्वारों शुरू किए गए कार्यों को पूरा करने के लिए गुरदासपुर की सेवा करने आ रहा हूँ ।



Next Story