राष्ट्रीय

Priyanka Gandhi exit polls congress Latest news News: प्रियंका ने दिया अपने समर्थकों को संदेश!

Special Coverage News
21 May 2019 3:24 AM GMT
Priyanka Gandhi exit polls congress Latest news News: प्रियंका ने दिया अपने समर्थकों को संदेश!
x

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू के एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे न्‍यूज चैनलों की ओर से प्रसारित एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान पर ध्‍यान दें।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता स्‍ट्रॉन्‍ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें। कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो संदेश में प्रियंका ने कहा, 'आप लोग, अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। ये अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्‍ट्रॉन्‍ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।'

'हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा'

प्रियंका ने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा' बता दें कि 19 मई को आए लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान जारी होते ही विपक्षी दलों में खलबली मच गई है। विपक्ष के नेताओं ने एक स्वर में एग्जिट पोल से नाइत्तेफाकी जाहिर की है। वहीं विरोधियों ने ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल भी उठाए हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट करके कहा कि एग्जिट पोल्स जनता की नब्ज पकड़ने में नाकामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा, 'एग्जिट पोल गलत साबित होंगे क्योंकि ये जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं। आंध्र प्रदेश में टीडीपी की सरकार बनेगी और केंद्र में गैरबीजेपी सरकार बनेगी। हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि 50 प्रतिशत बूथों के वीवीपैट का मिलान किया जाए। गिनती की शुरुआत में विधानसभा क्षेत्रों के पांच बूथ के वीवीपैट मिलाए जाएं, लेकिन अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो सभी वीवीपैट की गिनती होनी चाहिए।'

ममता बनर्जी ने कहा, एकजुट हों विपक्षी दल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नायडू के स्वर में स्वर मिलाए थे। उन्होंने ट्वीट करके एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं एग्जिट पोल की गप पर यकीन नहीं करती। इस बकवास से हजारों ईवीएम से छेड़छाड़ या उन्हें बदलने की योजना बनाई जा रही है। मैं अपील करती हूं कि सभी विपक्षी दल एकजुट हों। हम साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।'

एग्जिट पोल सही नहीं: अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एग्जिट पोल्स को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इनके सही होने पर संदेह है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि कांग्रेस प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। ज्यादातर पोल्स में केंद्र में NDA सरकार को स्पष्ट बहुमत के करीब बताया गया है जबकि पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 9-10 सीटें आने की संभावना जताई गई है।

कैप्टन ने कहा कि 50 साल की राजनीति में उन्होंने एग्जिट पोल पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं पाया क्योंकि अधिकांश में सही नतीजे का अनुमान नहीं लगाया जा सका। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'ज्यादातर अनुभव यही बताता है कि अगर मैं पंजाब में वोटर्स के रुख का अध्ययन करूंगा तो मैं पूरी तरह सही अनुमान नहीं लगा पाऊंगा, इसलिए यह एग्जिट पोल कैसे सही हो सकता है।'

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story