राष्ट्रीय

सरकार के CAA के फैसले पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला,ट्वीट कर जाहिर कर दी अपनी मंशा

Sujeet Kumar Gupta
19 Dec 2019 1:05 PM IST
सरकार के CAA के फैसले पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला,ट्वीट कर जाहिर कर दी अपनी मंशा
x

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन और धारा 144 लगाए जाने के खिलाफ ट्वीट किया है. प्रियंका ने आरोप लगाया है कि 'सरकार, लोगों की बात सुनने से घबरा रही है.'

प्रियंका ने दावा किया है कि 'किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है.' प्रियंका ने ट्वीट किया है - 'मेट्रो स्टेशन बंद हैं. इंटरनेट बंद है. हर जगह #Section144 है. किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है. जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएँ हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं. मगर इतना जान लीजिए कि जितना आवाज दबाएँगे उतनी तेज आवाज उठेगी.'

प्रदर्शनकारियों के दिल्ली के कई इलाकों में बड़ी संख्या में जुटने को देखते हुए अब मोबाइल सेवाओं को कुछ इलाकों में बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में जुट रहे हैं और विरोध उग्र हो सकता है. जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है>

मंडी हाउस और लाल किला इलाके में धारा 144 लागू

दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस और लालकिला इलाके में धारा 144 लगा दी है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. पुलिस अधिकारियो को प्रदर्शन पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही स्वराज इंडिया को रैली और प्रदर्शन की अनुमति भी नहीं दी. बावजूद इसके सभी संगठनों और वामदलों ने रैली निकालकर प्रदर्शन करने की बात कही है।


Next Story