राष्ट्रीय

राहुल गांधी बोले- मोदी अनिल अंबानी के मिडिल मैन, राफेल डील से पहले अनिल अंबानी फ्रांस के मिनिस्टर से मिले

Special Coverage News
12 Feb 2019 12:05 PM IST
राहुल गांधी बोले- मोदी अनिल अंबानी के मिडिल मैन, राफेल डील से पहले अनिल अंबानी फ्रांस के मिनिस्टर से मिले
x
राहुल गांधी ने कहा कि अब साफ हो गया है कि राफेल सौदे में घोटाला हुआ है. मोदी अनिल अंबानी के मिडिल मैन की तरह काम कर रहे थे.

नई दिल्ली : राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी व सरकार के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर से राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि अब साफ हो गया है कि राफेल सौदे में घोटाला हुआ है. एक ई-मेल सामने आया है. प्रधानमंत्री मोदी अनिल अंबानी के मिडिल मैन की तरह काम कर रहे थे.

राहुल गांधी ने कहा कि अनिल अंबानी ने फ्रांस के रक्षा मंत्री को सौदे की जानकारी दी. यानी उन्हें पहले ही पता था. जबकि एचएएल, डिफेंस मिनिस्टर और विदेश सचिव को भी यह नहीं पता था. पीएम को यह बताना चाहिए कि आखिर अनिल अंबानी को डील से 10 दिन पहले ही कैसे सब पता चल गया. राहुल गांधी ने कहा कि पहले राफेल में भ्रष्टाचार का मामला था, लेकिन अब ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट के उल्लंघन का भी मामला सामने आया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इस मुलाकात में रक्षामंत्री के विशेष सलाहकार जीन क्लाउडे मैलेट, इंडस्ट्री सलाहकार क्रिस्टोफर सोलोमन, और तकनीकी सलहाकार ज्येफरी बॉयकॉट शामिल थे।

LIVE UPDATE -

पीएम ने गोपनीयता की शपथ तोड़ी। पीएम भ्रष्ट हैं, अब इससे साफ हो गया है। पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया: राहुल गांधी

राहुल ने दस्तावेज के जरिए दावा किया कि डील से दस दिन पहले अनिल अंबानी फ्रांस के मिनिस्टर से मिले। उन्हें 10 दिन पता था। यह मामला करप्शन के साथ ऑफिशियल सीक्रेसी ऐक्ट का खुला उल्लंघन भी हो गया है: राहुल गांधी

राहुल ने दस्तावेज के जरिए दावा किया कि डील से दस दिन पहले अनिल अंबानी फ्रांस के मिनिस्टर से मिले। उन्हें 10 दिन पता था। यह मामला करप्शन के साथ ऑफिशियल सीक्रेसी ऐक्ट का खुला उल्लंघन भी हो गया है: राहुल गांधी


Next Story