राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार पर कसा तंज,ट्वीट कर किया बड़ा प्रहार
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे है.हर मुद्दे पर बेबाक तरीके से सरकार को घेर रहे है.वही उन्होंने गुरुवार को फिर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथो लिया.उन्होंने कोरोना वैक्सीन की कमी, एलएसी का मुद्दा, बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, सदियों का बनाया, पलों में मिटाया, देश जानता है कौन ये कठिन दौर लाया.''
वही राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में बिना नाम लिए केंद्र की मोदी सरकार को हर मुद्दे पर घेरा है.उन्होंने देश को कठिन समय में लाने के लिए नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कोरोना टीकाकरण में हो रही कमी का मुद्दा, जरूरी दवाओं की कालाबाजारी, पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी,या फिर चीन से सीमा सुरक्षा का विवाद का मुद्दा हो सभी समस्याओ पर लगातार सवाल खड़ा कर रहे है. इसी सप्ताह खाद्य पदाथों खासकर खाद्य तेल की बढ़ती कीमत पर राहुल ने ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'खाया भी, 'मित्रों' को खिलाया भी.बस जनता को खाने नहीं दे रहे.'