राष्ट्रीय

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, एक तो महामारी, उस पर प्रधान अहंकारी'

Arun Mishra
23 May 2021 3:04 PM IST
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, एक तो महामारी, उस पर प्रधान अहंकारी
x

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.40 लाख दैनिक मामले सामने आए तो वहीं 3741 मरीजों की मौत हो गई. इस बीच ब्लैक फंगस नामक इंफेक्शन ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना वायरस वैक्‍सीन और ब्‍लैक फंगस की दवा की किल्‍लत को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है.

उन्होंने अपने ट्वीट में एक आर्टिकल शेयर करते हुए कहा, " एक तो महामारी और उस पर प्रधान अहंकारी". वहीं इस ट्वीट के साथ शेयर किए गए आर्टिकल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव के सरकार पर बड़ा आरोप लगाने की बात कही गई है. आर्टिकल में कहा गया है कि जाधव ने सरकार के उपर वैक्सीन अभियान के दौरान उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक और WHO के गाइडलाइन को ध्यान में रखने का आरोप लगाया है.

मालूम हो कि राहुल पहले भी वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र पर निशाना साध चुकी है. बीते शनिवार को ही उन्होंने अपने एक ट्वीट में 'मोदी सिस्टम के कुशासन' को जिम्‍मेदार ठहराया. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इस संकट से जूझने के लिए 'पीएम ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे.'

Next Story