वायनाड मे राहुल गांधी बोले : कांग्रेस पार्टी सब जानती और समझती है

केरल। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से चुनाव लड़े थे। एक अपनी परंपरागत सीट अमेठी और केरल के वायनाड से लेकिन वो अमेठी से तो हार गये और वायनाड से ज्यादा मतों से जीतने में कामयाब रहे है। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार तीन दिन के लिए केरल दौरा पर गये हैं। जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मलप्पुरम जिले के चोककड़ में रोड शो किया जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल थे । इस दौरान राहुल मलप्पुरम में एक दुकान पर चाय पीने के लिए भी रुके थे।
केरल के दौरे पर गये राहुल हमेशा की तरह भाजपा पर हमलावर रहे और नीलांबुर में राहुल ने कहा कि वर्तमान सरकार और श्री नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैलाते हैं और कांग्रेस पार्टी जानती और समझती है कि घृणा का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका प्यार और स्नेह है।उन्होने ने कहा कि हम विपक्ष की जगह का बचाव करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस देश में कमजोर लोगों का बचाव कर रहे हैं, उन लोगों का बचाव कर रहे हैं जो खुद श्री मोदी की नीतियों और श्री मोदी के हमले में हैं। हालांकि राहुल ने सबको विश्वास दिलाया कि मैं आपको बेहतर वायनाड बनाने के लिए आपका प्रतिनिधित्व करने और आपके साथ काम करने की आशा करता हूं। वायनाड से राहुल 4,31,770 मतों से जीत हासिल किये है।