राष्ट्रीय
राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला तीखा हमला
अंकित त्रिवेदी हरदोई
12 Aug 2021 12:30 PM IST
x
राहुल गाँधी ने कहा "हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री इस देश को बेचने का काम कर रहे हैं
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र पेगासस जासूसी कांड के कारण हंगामे की भेट चढ़ गया.ऐसे में लोकसभ सदन समय से दो दिन पहले ही समाप्त करना पड़ा.और राज्यसभा में कार्यवाही अभी सुचारु रूप से चालू है.14 अगस्त को संसद का मॉनसून सत्र का समापन हो जाएगा.वही गुरुवार को विपक्ष ने संसद से विजय चौक तक सरकार के खिलफ पैदल मार्च निकाला.विपक्ष के नेता हाथो में किसान कानूनों को रद्द करने की तख्तियां लेकर विरोध कर रहे थे.
हालंकि इसी दौरान राहुल गाँधी ने मीडिया मुखातिब होते हुए कहा "हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री इस देश को बेचने का काम कर रहे हैं, हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन उद्योगपतियों को हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहे हैं। इसलिए विपक्ष सदन के अंदर किसानों, बेरोज़गारों, इंश्योरेंस बिल और पेगासस की बात नहीं कर सकता है"
Next Story