राष्ट्रीय
राहुल गाँधी ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर किया कड़ा प्रहार,कही ये बड़ी बाते
अंकित त्रिवेदी हरदोई
3 Sept 2021 1:00 PM IST
x
राहुल गाँधी ने कहा,मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है
नई दिल्ली: देश में बेरोजगारी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.बेरोजगारी को लेकर सीएमआईई ने एक रिपोर्ट जारी की है.इस रिपोर्ट के मुताबिक भरता में अगस्त के महीने में 15 लाख लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गाँधी ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथो लिया है.उन्होंने कहा,मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है
सांसद राहुल गाँधी ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में CMIE का डाटा साझा करते हुए लिखा, "मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के 'मित्रहीन' व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है.जनहित में जारी "
Next Story