राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कंसा तंज

Sujeet Kumar Gupta
11 May 2019 9:26 AM GMT
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कंसा तंज
x
5 साल पहले नरेंद्र मोदी जी ने अच्छे दिन कि बात कर सत्ता में आए

मध्यप्रदेश। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज को चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचे। यहां उन्होंने देवास लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद टिपानिया के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कहां कि मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस कि सरकार बनी तो 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज मॉफ किया है। 5 साल पहले नरेंद्र मोदी जी ने अच्छे दिन कि बात कर सत्ता में आए और पीएम भी बने , वही इस चुनाव में वे अच्छे दिन की बात नहीं कर रहे हैं चौकिदार कि बात कर रहे है। मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने, किसानों को फसल का दोगुना दाम देने का वादा किया था। लेकिन वो कुछ नही किये। इसके अलावा हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए डालने का वादा भी किया था, लेकिन ये सब वादे खोखले निकले।

आपको बतादें कि राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता के दिल में नफरत नही मिल सकता। बीजेपी,आरएसएस, मोदी के दिल में नफरत है, गुस्सा है हमारा काम उस नफरत को मिटाने का है। नरेन्द्र मोदी मेरे उपर आक्रमण करते है मेरे पिता,दादी परदादा के बारे में नफरत से बोलते है। और मैं जा के झप्पी देता हूं। प्यार से गले लग जाता हूं। मैं नरेन्द्र मोदी से नफरत नही करता हूं। जितनी नफरत मोदी मुझे दे, मेरे परिवार के बारे बोलना है बोलिये। नफरत को नफरत नही काट सकती, नफरत के साथ नरेन्द्र मोदी को नही हरा सकता, नरेन्द्र मोदी को केवल प्यार हरा सकता है। जितनी आप नफरत दोगे उतनी झप्पीयां हम आप को देंगे ।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story