कोरोना से मची तबाही के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार से की ये बड़ी अपील
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस तबाही मचा रखी है. लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से आर्थिक लिहाज से ये बहुत मुश्किल वक्त है. ऐसे में इस वक्त सरकार किसी भी विदेशी को भारतीय कॉर्पोरेट के टेकओवर की अनुमति ना दे.
रविवार शाम राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'बड़े पैमाने पर आर्थिक मंदी ने कई भारतीय कॉरपोरेट्स को कमजोर कर दिया है. वो टेकओवर किए जाने के लिए आकर्षक टारगेट बन गए हैं. सरकार को चाहिए कि राष्ट्रीय संकट के इस समय में किसी भी भारतीय कॉर्पोरेट पर नियंत्रण की अनुमति नहीं दे.'
The massive economic slowdown has weakened many Indian corporates making them attractive targets for takeovers. The Govt must not allow foreign interests to take control of any Indian corporate at this time of national crisis.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2020
21 दिन का लॉकडाउन आगे बढ़ाए जाने पर हो रहा विचार
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने 25 मार्च को 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया था. 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा. राज्यों की मांग के बाद मोदी सरकार इस लॉकडाउन को दो सप्ताह और आगे बढ़ाने की योजना बना रही है.
लॉकडाउन की वजह से कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रही है. जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था की हालत खराब है.
भारत में अर्थव्यवस्था में आएगी भारी गिरावट
वहीं, विश्व बैंक (World Bank) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को जबर्दस्त झटका दिया है. इससे देश की आर्थिक वृद्धि दर (GDP Growth Rate) में भारी गिरावट आएगी. विश्व बैंक ने रविवार को 'दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था पर ताजा अनुमान: कोविड-19 का प्रभाव' रिपोर्ट में कहा है कि 2019-20 में भारतीय अथव्यवस्था की वृद्धि दर घटकर पांच प्रतिशत रह जाएगी. इसके अलावा 2020-21 तुलनात्मक आधार पर अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में भारी गिरावट आएगी और यह घटकर 2.8 प्रतिशत रह जाएगी.