राष्ट्रीय

आशुतोष ने छोड़ा केजरीवाल का साथ

Anamika goel
15 Aug 2018 11:43 AM IST
आशुतोष ने छोड़ा केजरीवाल का साथ
x
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने आम आदमी पार्टी (आप) को अलविदा कह दिया है

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने आम आदमी पार्टी (आप) को अलविदा कह दिया है। आशुतोष ने आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ते हुए आप से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक आशुतोष ने पार्टी के संयोजक केजरीवाल को कुछ महीने पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन इसे मंजूर नहीं किया गया था। आज आशुतोष ने सार्वजनिक तौर पर पार्टी छोड़ने की घोषणा की है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आप छोड़ने की वजह निजी है। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि पार्टी अपने अहम मुद्दे से भटक गई है। वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी और इसी मकसद को लेकर हम चले थे लेकिन अब पार्टी अपने उद्देश्य से भटक गई है।

साथ ही उन्होंने कहा कि वे आप ही नहीं, राजनीति से भी संन्यास ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले आशुतोष का इस तरह पार्टी को छोड़ना केजरीवाल के लिए बड़ा झटका है।



Next Story