राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में शिवसेना को लगा बड़ा झटका, 400 पार्टी कार्यकर्ताओं ने थामा इस पार्टी का दामन

Sujeet Kumar Gupta
5 Dec 2019 10:52 AM IST
महाराष्ट्र में शिवसेना को लगा बड़ा झटका, 400 पार्टी कार्यकर्ताओं ने थामा इस पार्टी का दामन
x

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में शिवसेना गठबंधन की सरकार बन चुकी है. कांग्रेस से हाथ मिलाने पर शिव सेना के कुछ कार्यकर्ताओं में एक खासी नाराजगी है. इसी के चलते महाराष्ट्र में शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। करीब 400 शिव सैनिकों ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामन लिया है. पार्टी छोड़ने वाले शिवसैनिकों का कहना है कि शिवसेना ने भ्रष्ट और हिंदू विरोधी दलों से गठबंधन किया है, जिससे हम नाराज हैं।

बुधवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के धारावी में आयोजित कार्यक्रम में शिवसेना के करीब 400 कार्यकर्ताओं ने शिव सेना को छोड़ दिया है. शिव सेना छोड़ने वाले सभी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ज्वाइन कर ली है. भाजपा में शामिल होने पर कार्यकर्ता रमेशन नदेशन का कहना है कि वे शिव सेना के कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन करने से नाराज हैं. शिव सेना ने हिंदू विरोधी दलों से हाथ मिलाया है।

गौरतलब है कि शिव सेना ने अपनी सहयोगी भाजपा का साथ छोड़कर एनसीपी-कांग्रेस से गठबंधन कर महाराष्ट्र में सरकार बना ली है. शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे को तीनों दलों ने सीएम बनने पर सहमती दी और उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के 2-2 मंत्रियों ने भी शपथ ली।


Next Story