तेजस्वी बोले- मेरे इस सवाल का जवाब सरकार को देना चाहिए
राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महंगाई और फोन टेपिंग विवाद पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसी की निजी जिंदगी में दखल देना और फोन टेपिंग कराना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तथा खतरनाक है। तेजस्वी ने कहा कि बेडरूम में कोई क्या कर रहा है, सरकार यह देखने लग जाए तो इससे बुरा क्या हो सकता है।
कहा कि सरकार को इस पर उत्तर देना चाहिए। उन्होंने मौजूदा शासन को निरंकुश बताते हुए कहा कि आखिर यह सरकार देश को कहां ले जा रही है। वहीं ट्वीट कर उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरा। कहा कि भ्रष्ट डबल इंजन सरकार ने तेल, बीज, सिंचाई, जुताई, बुवाई, दवाई सहित सभी खाद्य पदार्थों को महंगा कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देशवासियों को अब इस जुमलेबाज सरकार के हिंदू-मुसलमान व छद्म राष्ट्रवाद के दुष्प्रचार के बहकावे में नहीं आकर जनहित से जुड़े असल मुद्दों पर सवाल-जवाब करना ही होगा।