राष्ट्रीय

शामली में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षो को जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

शामली में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षो को जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
x
शामली में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षो को जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

शामली. उत्तर प्रदेश में हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हुए थे .जिसमे बीजेपी को बढ़त मिली थी. आज प्रदेश में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम था.जिसमे शामली में भी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों शपथ के लिए कार्यक्रम किया गया था. यह कार्यक्रम के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर शामली गोहरनी के प्रांगण में आयोजित किया गया.इस शपथ समारोह के कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षो और सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, जसवंत सैनी उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष, सांसद कैराना श्री प्रदीप चौधरी, जिलाधिकारी जसजीत कौर,मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी,सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल,पूर्व एमएलसी वीरेंद्र सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पवन तरार,जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अरविंद संगल सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

वही कैबिनेट मंत्री ने सुरेश राणा कहा कि जनपद शामली जिस तरीके से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है उसके चलते जनपद शामली आने वाले समय में विकासशील जनपद के साथ-साथ हिंदुस्तान का सबसे सुंदर जिला बनेगा।जसवंत सैनी उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने अपने संबोधन में प्रशासन द्वारा बेहतर एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के कार्य कर रही है।सांसद कैराना श्री प्रदीप चौधरी ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई दी ।उन्होंने कहा कि नवसृजित जनपद शामली में बहुत सी संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि जनपद लगातार विकास के पथ पर चल रहा है जिससे आने वाले समय में जनपद का कुछ और ही नक्शा होगा।

सांसद जी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कोरोना की पहली लहर,दूसरी लहरऔर अब संभावित तीसरे लहर के दृष्टिगत सभी को सचेत रहना है।सांसद जी ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों के चलते कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था दुरुस्त हुई है।अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मुकेश जैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित माननीय जनप्रतिनिधियों,का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है।



Next Story