राष्ट्रीय

आखिरी चरण का चुनाव प्रचार थमा, कई दिग्गज चुनाव मैदान में

Sujeet Kumar Gupta
17 May 2019 5:40 PM IST
आखिरी चरण का चुनाव प्रचार थमा, कई दिग्गज चुनाव मैदान में
x
19 मई को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तैयारी कर चुका है

नई दिल्ली। 17 वीं लोकसभा चुनाव में नेताओं के गहमा गहमी का दौर आज शाम 5 बजे समाप्त हो गया है। जहां 19 मई यानि आखिरी चरण के मतदान होने को है। जिसमें कुल 59 सीट पर मतदान होने को है। लेकिन पश्चिम बंगाल मे 19 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार पर रोक लग गया था। 19 मई को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तैयारी कर चुका है। जहां सात राज्यों में चुनाव होने को है वो बिहार, झारखंड,मध्यप्रदेश,पश्चिम बंगाल,पंजाब,हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश,तथा केंद्र शासित प्रदेश चड़ीगढ़ में मतदान होने को है। इस चरण में यूपी में 13 पश्चिम बंगाल 9 बिहार और मध्यप्रदेश में 8 हिमाचल प्रदेश की 4 झारखण्ड की 3 और चढ़ीगढ़ की एक सीट पर वोट डाले जायेंगे।

आपको बतादें कि इसमें 10 करोड़ एक लाख 75 हजार मतदाता 918 प्रत्याशीयों के अपना वोट के जरिये फैसला करने वाली है। इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीयमंत्री रविशंकर प्रसाद,श्रीमती हरित कौर बादल, हरदीप पुरी, शत्रुधन सिन्हा,अनुराग धाकुर, बीबी जागीर कौर, पवन बंसल, किरण खेर, मीसा भारती, सनी देओल, शिबूशोरेन,आर के सिंह, भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान, केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, महेन्द्र नाथ पांडे, अनुप्रिया पटेल, कई प्रमुख नेता शामिल हैं।

Next Story