भतीजे अजित पंवार द्वारा बगावत को चाचा शरद पंवार ने बताया डकैती, पीएम आवास के नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन की खबर से हड़कंप!
बताया तो यह जाता है की राजनीति में कोई भी बात कितनी भी सीक्रेट रखी जाए धुआं तो उड़ता दिखता ही है। मगर महाराष्ट्र में जो कुछ घटना क्रम कल तुरत फुरत में घटित हो गया उसने इन सब कहावतों को झूँठा साबित कर दिया। यह सब कुछ एक से डेड घंटे में हो गया।
मीडिया भी इधर से उधर खबरों को अपडेट करने में जुटा रहा। पहले खबर मिली की अजीत पंवार को पार्टी अध्यक्ष एनसीपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। उसी क्षण में खबर आई की अजीत पंवार डिप्टी सीएम बन सकते है।
यह खबर चर्चा में थी की अपडेट मिला की अजीत पंवार मुख्य मंत्री के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे, और उधर तुरत फुरत में अजीत पंवार ने डिप्टी सीएम की शपथ लेने की खबर ने सब को चौंका दिया। कहा तो यह जा रहा है की यह कयास दस बारह महीने से चल रहे थे मगर यह जानकारी शरद पंवार तक पहुंची या नहीं ये तो शरद पंवार ही जानते होंगे। मगर अगर शरद पंवार की जानकारी में ये सब न हो इस की संभावना बहुत कम है। खेर जो भी हो अब बगावत करने वाले विधायकों को अयोग्य करार करने की दौड़ धूप जारी है। जो भी हो होना था सो हो गया। अब इसे सांप मरने के बाद लठ पीटने वाली कहावत ही कही जा सकती है। अजीत पंवार की पार्टी में यह दूसरी बगावत है।
अजीत 2019 में भी बीजेपी के साथ चले गए थे, लेकिन शरद पंवार ने उन्हें कुछ दिन में वापस लौटने को मजबूर कर दिया था। अजित पवार की बगावत को शरद पवार ने डकैती की संज्ञा दी है। इसके साथ ही शरद पंवार ने दावा किया कि पार्टी में पहले भी ऐसा हो चुका है और एक बार फिर पहले की ही तरह पार्टी को फिर से खड़ी करके दिखाएंगे।दरअसल शरद पंवार पुत्री के मोह में इस घटना क्रम से बेपरवाह रहे?
""पीएम आवास के नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन की खबर ने उड़ाई नींद"
नई दिल्ली जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार सुबह फोन पर सूचना मिली , जिसमें प्रधानमंत्री आवास के ऊपर संदिग्ध उड़ने वाली चीज दिखाई देने की जानकारी दी गई। जिसके तुरंत बाद एसपीजी सहित अन्य एजेंसियां हरकत में आ गई। बताया जाता है की किसी ने आसमान में कुछ उड़ता देख फोन कर सूचना दे दी। जिस से हड़कंप मच गया। लेकिन जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला तब एजेंसियां सहज हुई।