यूपी:ओम प्रकाश राजभर ने दी धमकी,बीजेपी को "नेस्तनाबूद" कर दूंगा
उतर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जुंग तेज हो गई है.सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे है.इसी बीच एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.उन्होंने ने कहा भाजपा को ओम प्रकाश राजभर ही "नेस्तनाबूद" करेगा.
दरअसल ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से भेट की.मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''स्वतंत्र देव सिंह पिछड़े समाज के नेता और उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हैं.हमारी उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी, हमारे उनके व्यक्तिगत संबंध हैं. कुछ काम था उस संबंध में हम गये थे और इसका राजनीतिक मतलब कोई नहीं हैं. लोग इसका अर्थ का अनर्थ लगा रहे हैं.'' उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा, ''मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि हमारा समझौता भारतीय जनता पार्टी से नहीं होगा. भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश से ओम प्रकाश राजभर ही नेस्तनाबूद करेगा.''