राज्य

नामुमकिन भी मुमकिन है, अनुमति के बावजूद विधायक लौटाए गए तो विधायक लखनऊ से देहरादून पहुंचे कैसे?

Shiv Kumar Mishra
5 May 2020 11:07 AM IST
नामुमकिन भी मुमकिन है, अनुमति के बावजूद विधायक लौटाए गए तो विधायक लखनऊ से देहरादून पहुंचे कैसे?
x

उत्तर प्रदेश के विधायक अमन मणि त्रिपाठी अपने 10 सहयोगियों के साथ उत्तराखंड की चमोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए और वापस देहरादून भेज दिए गए। उनके पास अनुमति थी तब भी। अनुमति की चिट्ठी मैं पहले पोस्ट कर चुका हूं।

ये लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिता के निधन के बाद के धार्मिक संस्कार पूरे करने जा रहे थे। उनके पास अनुमति तो थी पर ऐसे काम के लिए अनुमति नहीं दी जाती है दूसरे उनके साथ चल रहे लोग परिवार के सदस्य नहीं थे बल्कि राजनीतिक सहयोगी थे। चमोली जिले में मंदिर होटल सब बंद हैं और शहर में किसी को जाने की इजाजात नहीं है।

विधायक के सहयोगी ने कहा कि जो हुआ उससे पता चलता है कि राज्यों के विभागों के बीच तालमेल नहीं है। विधायक अमनमणि के पिता अमरमणि और मां मधुमति हत्या के मामले में देहरादून जेल में उम्र कैद काट रहे हैं।

अमनमणि पर 2015 में अपनी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है। सवाल यह भी है कि विधायक लखनऊ से देहरादून कैसे पहुंचे। हालांकि उनके सहयोगी ने कहा कि वे लंबे समय से देहरादून में ही थे। खबर का लिंक कमेंट बॉक्स में।

Next Story