शिक्षा

ग्राम पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया को शासन से हरी झंडी

Special Coverage News
18 Aug 2019 11:54 AM IST
ग्राम पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया को शासन से हरी झंडी
x

पंचायत चुनावों के आरक्षण के अनंतिम सूची प्रकाशन की तिथि तय हो गई है. अब 20 अगस्त को सूची का सूची का प्रकाशन होगा. अगले दो दिन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. 30 अगस्त को आरक्षण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. प्रभारी सचिव डा़ रंजीत कुमार सिंहा ने सभी जिलाधिकारियों व पंचायतीराज निदेशालय को परिपत्र भेजकर ऩए कार्यक्रम की जानकारी दी है.

पंचायत चुनाव की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए पंचायतीराज विभाग ने मंगलवार को आरक्षण प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है अब जिलों में सीटवार आरक्षण का प्रस्ताव सार्वजनिक होगा पंचायतीराज विभाग ने मंगलवार को जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लॉक प्रमुख,और ग्राम प्रधान के पदों का बंटवारा जातीय आरक्षण के अनुसार तय कर दिया है मुख्यमंत्री से अनुमति लेने के बाद मंगलवार शाम को पंचायतीराज विभाग ने सभी जिलों को संबांधित शासनादेश जारी किया अब यह संख्या स्पष्ट हो गई है कि किस जिले में ब्लॉक प्रमुख,ग्राम प्रधान के कितने पद किस वर्ग के खाते में आ रहे हैं। अब इस आधार पर जिलों में आरक्षित सीटों का चयन होगा तय कार्यक्रम के मुताबिक अब सभी जिलों को 17 अगस्त तक सीट वार आरक्षण तय करते हुए सार्वजनिक करना है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण दूसरे चरण में घोषित होगा इसी के साथ पंचायतीराज निदेशालय ने जिलावार जिला पंचायत और बीडीसी सदस्यों के पदों का बंटवारा भी इसी क्रम में कर दिया है अब जिलों में सीटवार आरक्षण का प्रस्ताव सार्वजनिक हो सकेगा दो बच्चों की शर्त पर बढ़ी उलझन: इधर, चुनाव से पूर्व पंचायती राज ऐक्ट को लेकर अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही सरकार की उलझनें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं दरअसल सरकार सहकारी समितियों के सदस्यों को चुनाव लड़ने की छूट देने के लिए अध्यादेश ला रही है इसलिए एक राय यह भी उभर रही है कि प्रस्तावित अध्यादेश में दो बच्चों की शर्त के लिए भी समय सीमा तय कर दी जाए,ताकि मामला कोर्ट में टिक सके सूत्रों के अनुसार शीर्ष स्तर पर इसको लेकर नए सिरे से मंथन प्रारंभ हो गया है इस बारे में जो भी निर्णय होगा,वो 21 अगस्त से पहले लिए जाने की उम्मीद है

कार्यक्रम

17 अगस्त जिलाधिकारी जारी करेंगे आरक्षण

19- 20 अगस्त डीएम कार्यालय, ब्लॉक में दे सकेंगे आपत्ति

21 -22 डीएम स्तर पर होगा आपत्तियों का निस्तारण

24 अगस्त अंतिम आरक्षण घोषित हो जाएगा

पदवार आरक्षण की स्थिति

जिला पंचायत अध्यक्ष

एसटी- 00, एससी - 02 (01 महिला),ओबीसी - 01 ( महिला)

ब्लॉक प्रमुख

एसटी-03 (02 महिला),एससी- 18 (09 महिला),ओबीसी 13(07 महिला)

प्रधान

एसटी-248, एससी-1743, ओबीसी- 879

मंगलवार को आरक्षण का शासनादेश विधिवत जारी कर दिया गया है अब जिलों में आरक्षण की प्रारंभिक अधिसूचना जारी होगी,जिस पर आपत्ति लेने और फिर विधिवत सुनवाई के बाद आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होगी।

डॉ०रंजीत कुमार सिन्हा,सचिव पंचायतीराज।


यहां देखें पूरा कार्यक्रम






Next Story