Archived

पंजाब में बोले पीएम मोदी, 'जवान और किसान का हमारी सरकार ने बढ़ाया सम्मान'

Arun Mishra
11 July 2018 9:27 AM GMT
पंजाब में बोले पीएम मोदी, जवान और किसान का हमारी सरकार ने बढ़ाया सम्मान
x
पढ़िए पीएम मोदी मुक्तसर की रैली की 10 बड़ी बातें।

मुक्तसर (पंजाब) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में (MSP) बढ़ोतरी के फैसले के बाद आज पंजाब के मुक्तसर में किसानों की एक रैली को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा किसानों की दुर्दशा के लिए सिर्फ कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, चाहे सीमा पर खड़ा जवान हो या फिर खेतों में जुटा किसान उनकी फिक्र और सम्मान सिर्फ हमारी सरकार ने किया है।

पढ़िए पीएम मोदी मुक्तसर की रैली की 10 बड़ी बातें।

1. बीते 70 सालों में अधिकतर समय जिस पार्टी पर देश के किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की जिम्मेदारी थी, उसने किसान के श्रम को सम्मान ही नहीं दिया: पीएम मोदी
2. सीमाओं की रक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक पंजाब ने देश के बारे में ही सोचा है: पीएम मोदी
3. सीमा पर खड़ा जवान हो या फिर खेत में जुटा किसान, दोनों का सम्मान और स्वाभिमान इस सरकार ने बढ़ाया: पीएम मोदी
4. किसानों के सशक्तिकरण के लिए नहीं बल्कि अपना वोट बैंक बनाने के लिए कांग्रेस करती है काम: पीएम मोदी
5. हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन और MSP पर अपना वादा निभाया है : पीएम मोदी
6. खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत देश की 25 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन को माइक्रो -इरीगेशन के दायरे में लाया गया हैं : पीएम मोदी
7. किसान की फसल बर्बाद ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना चल रही है। देश भर में नए गोदाम बनाए जा रहे हैं, फूड पार्क बनाए जा रहे हैं। पूरी सप्लाई चेन को मजबूत किया जा रहा है और ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसान को उसकी फसल बर्बाद होने की वजह से नुकसान न उठाना पड़े: पीएम मोदी
8. जब से सरकार ने MSP का फैसला लिया है, तबसे देश के किसान की एक बहुत बड़ी चिंता दूर हुई है। उसको विश्वास है कि जो निवेश उसने किया है, जो श्रम लगाया है उसका फल उसे मिलेगा: पीएम मोदी
9. बीज से बाजार तक हर समस्या के समाधान के लिए एक व्यापक रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा हैं: पीएम मोदी
10. देश भर में नए गोदाम बनाए जा रहे हैं, फूड पार्क बनाए जा रहे हैं: पीएम मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी के एमएसपी में वृद्धि के बाद मुक्तसर में किसानों की रैली करने का मकसद किसानों को केंद्र सरकार की ओर से उनके लिए उठाए गए कदमों के बारे में जागरुक करना और 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में जमीन तैयार करना है।

Next Story