
रग्बी ट्रेनिंग की आड़ में फ्रांस ले जाए गए 22 नाबालिग लापता, CBI ने किया बड़ा खुलासा

कपूरथला : सीबीआई ने शुक्रवार को रग्बी ट्रेनिंग के नाम पर फ्रांस ले जाए गए 22 नाबालिग छात्रों के लापता होने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई को इंटरपोल के जरिए यह सूचना मिली है।
सीबीआई ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के 22 नाबालिग छात्रों को रग्बी की कोचिंग देने की आड़ में तीन ट्रैवल एजैंटों द्वारा उन्हें अवैध रुप से फ्रांस ले जाने तथा बाद में उनके गायब हो जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज की है।
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को ट्रैवल एजैंटों फरीदाबाद के ललित डेविड डीन और दिल्ली के संजय रॉय तथा वरुण चौधरी के परिसरों की तलाशी ली जहां से कई दस्तावेज बरामद किए गए।
अधिकारियों ने आरोप लगाया कि एजैंटों ने इन नाबालिगों को विदेश भेजने के लिए उनके अभिभावकों से 25-30 लाख रुपए लिए थे। वीजा आवेदन में एजैंटों ने दिखाया था कि 13-18 वर्ष उम्रवर्ग के 25 बच्चे पेरिस में रग्बी प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने जा रहे हैं। सीबीआई के अधिकारी शीघ्र ही परिजनों से संपर्क करेगी और पता करेगी कि क्या कोई गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी है।
दरअसल कपूरथला के दो स्कूलों से कुल 25 स्टू़डेंट्स को अवैध तरीके से फ्रांस ले जाया गया था, जिनमें से दो स्टूडेंट तो बीच में ही लौट आए और एक स्टूडेंट फ्रांसीसी पुलिस तक पहुंचने में कामयाब रहा, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।