पंजाब

भगवंत मान का संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 35000 कर्मचारियों की नौकरी होगी पक्की

Arun Mishra
22 March 2022 3:18 PM IST
भगवंत मान का संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 35000 कर्मचारियों की नौकरी होगी पक्की
x
पंजाब में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान एक के बाद एक कर कई बड़े फैसले कर रहे हैं.

पंजाब में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान एक के बाद एक कर कई बड़े फैसले कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को ऐलान किया कि पंजाब में 35000 संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा. पंजाब में आप को मिली प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान ने 16 मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद से वे ताबड़तोड़ फैसले कर रहे हैं.

पंजाब में 1 महीने में होंगी 25 हजार भर्तियां भगवंत मान ने पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बैठक में सरकारी विभाग में रिक्त 25000 पदों पर भर्तियां निकालने का ऐलान किया था. भगवंत मान के मुताबिक, इन भर्तियों में लिस महकमे के लिए 10 हजार पद शामिल हैं, जबकि 15 हजार अलग-अलग विभाग के लिए होंगे. एक महीने के अंदर खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

23 मार्च को छुट्टी का ऐलान

इससे पहले भगवंत मान ने 23 मार्च यानी शहीद दिवस पर पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया. 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी. इतना ही नहीं पंजाब की विधानसभा में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर भी प्रस्ताव पास किया गया.

Next Story