बिहार पुलिस ने नवजोत सिद्धू के घर के बाहर चस्पा किया ये नोटिस!

अमृतसर: बिहार के कटिहार जिले में चुनाव आचार सहिंता का उल्लघन करने के आरोप में कोर्ट में पेश होना है. जिसके लिए बिहार पुलिस पिछले चार दिन से आवास के बाहर मुस्तैद है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू अभी घर पर नहीं है. इंतजार करके पुलिस ने आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है.
जानकारी देते हुए बिहार पुलिस के SI जनार्दन राम ने बताया कि "हम 18 तारीख से सिद्धु जी का 4-5 घंटे उनके घर के बाहर इंतज़ार कर रहे हैं. इंतज़ार करते-करते थक गए इसलिए उनके घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है". नवजोत सिंह सिद्धु पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले पर बंद पत्र पर हस्ताक्षर करवाने बिहार से आए दो पुलिसकर्मी आये है. अब हम यह आदेश चस्पा करके चले जायेंगे.
Next Story