Breaking : BSF जवान ने अपने साथी जवानों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत, कई जवान घायल
सांकेतिक तस्वीर
अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में बी.एस.एफ. के जवान द्वारा हैडक्वार्टर में आपसी भिड़ंत होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यह भिड़ंत इतनी बढ़ गई कि जवान द्वारा मैस में गोलियां चलाई गई। इस दौरान जवानों द्वारा एक-दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग भी की गई। इस गोलीबारी में 5 जवानों की मौत हो गई जबकि 10 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अमृतसर के खासा BSF कैम्प में जवान Satteppa SK ने अपने 5 साथियों पर गोलियाँ चलायी और फिर खुद को गोली मारी। इस हादसे में Satteppa समेत 5 जवान मारे गये और एक जवान गंभीर रूप से घायल है। BSF ने हादसे की जाँच के लिये Court Of Inquiry के आदेश दिये है।
बता दें कि अमृतसर के खासा बीएसएफ कैंप में बीएसएफ के जवान ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसके बाद गोली लगने से घायल हुए जवानों को गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
हालांकि अभी तक बीएसएफ जवान की तरफ से गोली चलाने के कारण का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
बिस्तृत जानकारी आने तक खबर अपडेट की जा रही है....