Archived

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठिए ढेर, पाकिस्तानी नोट बरामद

आनंद शुक्ल
20 Sep 2017 6:06 AM GMT
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठिए ढेर, पाकिस्तानी नोट बरामद
x
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों घुसपैठिए पाकिस्तान के थे जो अंतर्राषट्रीय सीमा से भारत में दाखिल होने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही बीएसएक के जवानों ने उन्हें मार गिराया।

अमृतसर: बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के अमृतसर के अजनाला सेक्टर में दो घुसपैठियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए उन्हें मार गिराया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों घुसपैठिए पाकिस्तान के थे जो अंतर्राषट्रीय सीमा से भारत में दाखिल होने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही बीएसएक के जवानों ने उन्हें मार गिराया। अब तक मिली खबर के मुताबिक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घुसपैठियों का प्लान क्या था।

सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले बल ने कहा कि उसे मौके से दो शव बरामद हुए हैं। वहां से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और दो दर्जन के करीब गोलियां मिली हैं। यह घटना 19-20 सितंबर की दरमियानी रात को अमृतसर के अजनाला सेक्टर की है। सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा, ''बीएसएफ के जवानों ने जब चुनौती दी तो, घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से उनपर गोलीबारी की। अपना बचाव करते हुए, समुचित जवाबी कार्रवाई की गयी और सीमा पर लगी बाड़ के पास उन्हें मार गिराया गया।''

उन्होंने कहा कि बल ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। मौके से एक पाकिस्तानी सिमकार्ड, चार किलोग्राम हेरोइन और 20,000 रुपये कीमत के पाकिस्तानी नोट बरामद हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा, ''इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और खुफिया विभाग खोज अभियान चला रहा है।''

Next Story