Sidhu Moosewala Shooter Encounter Live Updates: मूसेवाला के हत्यारे का पुलिस ने किया एनकाउंटर, मौके पर ढेर देखिए मौके का वीडियो
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जिन दो गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनु की पुलिस को तलाश थी...अमृतसर के होशियार नगर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच एनकाउंटर चल रहा है... ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जिन बदमाशों से एनकाउंटर चल रहा है... वो बदमाश कोई और नहीं बल्कि गैंगस्टर रूपा और मनु हो सकते हैं.. दोनों ओर से फ़ायरिंग हो रही है... जिस जगह पर मुठभेड़ चल रही है वो सरहदी इलाका है... अटारी बॉर्डर के पास है... पुलिस की कई गाड़ियां अभी भारत-पाक सीमा की तरफ से एनकाउंटर टीम के बैकअप के लिए पहुंच रही हैl ये खबर है कि किसी सुनसान इलाके में बनी पुरानी हवेली में बड़े गैंगस्टर छुपाए बैठे हैंl...फिलहाल एक शूटर के मारे जाने की खबर है
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल पंजाब के दो मॉड्यूल शूटरों और पंजाब पुलिस के बीच अमृतसर में एनकाउंटर हुआ है। इन शूटरों में मनप्रीत मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा शामिल हैं। यह एनकाउंटर अटारी बॉर्डर के पास स्थित गांव भकना कलां में हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस एनकाउंटर में एक शूटर मार गिराया गया है जबकि 3 पुलिसवाले और एक टीवी चैनल के कैमरामैन को चोट आई है।
द ट्रिब्यून के मुताबिक, ढेर हुए शूटर की पहचान गैंगस्टर जगरूप रूपा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। बताया जा रहा है कि, पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), स्पेशल ऑपरेशन सेल (SOC), आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (OCCU) के अलावा अमृतसर पुलिस की टीमों ने इन्हें घेर रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले शूटरों को सरेंडर करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
बता दें कि हाल ही में इन दोनों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें ये दोनों एक चोरी की बाइक में मोगा के ग्रामीण इलाकों में घूमते हुए देखा गया था। यह दोनों शूटर मानसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को हुई मूसेवाला की हत्या में शामिल थे। इस मुठभेड़ के बीच पुलिस द्वारा गांववालों को कहा गया है कि वह अपने-अपने घरों में रहे।