Archived

पाकिस्तान से भेजी गई नशे की खेप, BSF जवानों ने पंजाब से पकड़ा

आनंद शुक्ल
18 Nov 2017 4:01 PM IST
पाकिस्तान से भेजी गई नशे की खेप, BSF जवानों ने पंजाब से पकड़ा
x
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार सुबह भारत-पाक सीमा पर नशे की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया।

फिरोजपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार सुबह भारत-पाक सीमा पर नशे की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। बीएसएफ जवानों ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 22 किलोग्राम हेरोईन समेत कई अन्य सामान जब्त किए। अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान के जरिए ड्र्ग्स की खेप को अवैध तरीके से भारत भेजने की जानकारी मिली थी। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर सेक्टर में सतपाल चौकी के निकट लगे बाड़ के पास 22 किलो हेरोईन, तुर्की में बनी एक पिस्तौल, 11 बुलेट और 12 फीट प्लास्टिक पाइप बरामद किया।

मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि भारत-पाक सीमा पर सुबह करीब 4 बजे संदिग्ध गतिविधि देखी जिसके बाद जब बीएसएफ के जवानों ने बदमाशों को चुनौती दी तो दूसरी ओर से गोलीबारी कर दी गई। इसके बाद बीएसएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ के बाद अधिकारियों ने काफी देर तक इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर संदिग्धों की तलाश की।

Next Story