पंजाब

सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कसा तंज

सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कसा तंज
x

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैंने इसके (सिद्धू के) बारे में पहले ही कहा था कि वह स्थिर नहीं है। कैप्टन ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने आपसे कहा था...वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए उपयुक्त नहीं है।''

पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने पार्टी में बने रहने की बात कही है। सिद्धू नो सोनिया गांधी को पत्र के मध्यम से इस्तीफे की जानकारी दी है

सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा, 'किसी के चरित्र के पतन की शुरुआत समझौते से होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।'

Next Story