

x
बठिंडा के भुचो मंडी इलाके में राजमार्ग पर एक ट्रक ने आज आठ लोगों को कुचल दिया। पीड़ितों में अधिकतर किशोरवय के हैं। पीड़ित जिस बस में सवार थे वह मामूली दुर्घटना का शिकार हुई थी।
बठिंडा: बठिंडा के भुचो मंडी इलाके में राजमार्ग पर एक ट्रक ने आज आठ लोगों को कुचल दिया। पीड़ितों में अधिकतर किशोरवय के हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर हुआ। पीड़ित जिस बस में सवार थे वह मामूली दुर्घटना का शिकार हुई थी जिसके बाद वे लोग बस से उतरकर दूसरे वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उपायुक्त दिप्रावा लाकरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते विजिबिल्टी जीरो थी जिसके चलते ट्रक चालक को हाईवे पर खड़े छात्र नहीं दिखाई दिए हों। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे पहले बस में यात्रा कर रहे थे, लेकिन राजमार्ग पर एक मिनी बस के साथ दुर्घटना के बाद वाहन से उतर गए। बस से उतरते ही, ट्रक पीछे से आया और उन्हें कुचल दिया।
ट्रक से टकराई बस
बठिंडा चंडीगढ़ सड़क पर हुए दूसरे एक्सीडेंट में पीआरटीसी की बस के पीछे एक प्राइवेट कंपनी की बस से टकरा गई। इसके बाद सवारियां उतर कर नेशनल हाईवे के ऊपर खड़े होकर दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से एक सीमेंट का भरा ट्रक आया और एक बस से टकरा गया और वहां खड़े लोग इसके नीचे आ गए।
घायलों को भेजा गया हॉस्पिटल
इस हादसे में ज्यादातर लोग स्कूल के और प्राइवेट कॉलेज के लड़के- लड़कियां थे। जिला प्रशासन के अनुसार 14 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है और कई दर्जन बहुत गंभीर हालत में जख्मी है। घायलों को नोबेल हॉस्पिटल और नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा गया।
वहीं केंद्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, बठिंडा में दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निर्दोष लोगों के मौत हो जाने के बारे में जानकर में बहुत ही स्तब्ध हूं।
Deeply shocked to know about the loss of innocent lives in the unfortunate road accident in Bathinda. May the departed souls RIP.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) November 8, 2017
Tags#Deputy Commissioner#Police Officer#Accident#Chandigarh Road#PRTC#Private College#Boys - Girls#District Administration#Union Food Minister#Harsimrat Kaur Badal#special coverage news#special coverage headline#hindi news paper#बठिंडा#भुचो मंडी#ट्रक#आठ लोगों की मौत#उपायुक्त दिप्रावा लाकरा#हाईवे#पुलिस अधिकारी#दुर्घटना#एक्सीडे�

आनंद शुक्ल
Next Story