
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले फिर किया ये काम, पंजाब के पांच लोकसभा उम्मीदवार किये घोषित
Special Coverage News
30 Oct 2018 11:38 AM IST

x
आम आदमी पार्टी ने एक बार लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर फिर सबको चौंका दिया है. आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पांच लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिए है. इन उम्मीदवारों को क्षेत्र में रहकर अपना जनाधार बढाने को कहा गया है.
1. भगवंत मांन : संगरूर
2. प्रोफेसर साधु सिंह : फरीदकोट
3. डॉ रावजोत सिंह : होशियारपुर
4. कुलदीप सिंह धालीवाल : अमृतसर साहिब
5. नरिन्दर सिंह शेरगिल : आनंदपुर साहिब
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी सीटों पर भी उम्मीदवार फाइनल कर दिए है ताकि समय रहते अपना प्रचार प्रसार कर सकें. इसी उम्मीद से पार्टी ने पंजाब में भी अपने उम्मीदवार उतार दिए है, पार्टी को सबसे पहली लोकसभा के चुनाव में पंजाब से जीत मिली थी जिसमें चार सांसद चुनकर संसद पहुंचे थे.

Special Coverage News
Next Story