भाजपा ने पंजाब चुनावों के लिए अमरिंदर सिंह से गठबंधन का किया एलान
भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन का एलान कर दिया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पंजाब के लिए बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से उनके आवास पर नई दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन की औपचारिक रूप से घोषणा कर दी गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गजेंद्र शेखावत ने मीडिया को बताया, "आज मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ेंगे और हम साथ काम कर रहे हैं."
कैप्टन अमरिंदर सिंह इस एलान के वक्त गजेंद्र शेखावत के साथ खड़े थे. गजेंद्र शेखावत ने ये भी बताया कि सीटों के बंटवारे की घोषणा उचित वक्त पर कर दी जाएगी. उन्होंने कहा, "गठबंधन की चुनावों में जीत 101 फीसदी सुनिश्चित है. और सीटों का बंटवारा जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा."
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे और कांग्रेस छोड़ने के बाद किया था. इससे पहले बीजेपी का शिरोमणि अकाली दल के साथ भी कृषि क़ानूनों को लेकर गठबंधन टूट गया था.गजेंद्र शेखावत और अमरिंदर सिंह की मुलाकात इसी महीने चंडीगढ़ में भी हुई थी. पंजाब विधानसभा के चुनाव अगले साल की शुरुआत में हो सकते हैं.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के स्थापक आदरणीय कैप्टन अमरिंदर सिंह जी आज दिल्ली निवास पर पधारे।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 17, 2021
उनसे चर्चा में उनका दीर्घ राजनीतिक अनुभव झलकता है। वे पंजाब की जनता का हित चाहते हैं। इस संदर्भ में हमारे बीच विचारों का सुखद आदान - प्रदान हुआ। pic.twitter.com/ULuC8251cp