चंडीगढ़
किसान आंदोलन के बीच BJP सांसद सनी देओल को मिली Y कैटेगरी सुरक्षा, इतने जवान और PSO रहेंगे साथ
Shiv Kumar Mishra
16 Dec 2020 5:05 PM IST
x
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बॉलीवुड अभिनेता और BJP के सांसद सनी देओल की सुरक्षा बढ़ाई है। बता दें कि सनी देओल को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, यानी अब सनी देओल के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम मौजूद रहेगी।
वहीं IB की रिपोर्ट और सनी देओल को लेकर थ्रेट परसेप्शन के आधार पर ये सुरक्षा दी गई है। सनी देओल को जो Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है, उसमें उनके साथ 11 जवान रहेंगे, इसके अलावा दो PSO भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि सनी देओल की सुरक्षा ऐसे वक्त में बढ़ाई गई है, जब पंजाब में कृषि कानूनों का भारी विरोध हो रहा है। किसान संगठनों ने भी बीजेपी के नेताओं, मंत्रियों के घेराव की बात कही है। बीजेपी पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में विरोध का सामना कर रही है।
Next Story