Archived

ऑनर किलिंग: लिव-इन में रह रही बेटी और प्रेमी के टुकड़े कर चौराहे पर रख दिए, फिर..

Arun Mishra
21 Feb 2018 12:21 PM IST
ऑनर किलिंग: लिव-इन में रह रही बेटी और प्रेमी के टुकड़े कर चौराहे पर रख दिए, फिर..
x
सांकेतिक तस्वीर
आरोपी ने लाशों को रेहड़ी में लादकर चौराहे पर रखा और घूमते हुए उनपर वार करता रहा..?
चंडीगढ़ : पंजाब के लुधियाना में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने लिव-इन में रह रही अपनी बेटी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने लाशों को रेहड़ी में लादकर चौराहे पर रखा और घूमते हुए उनपर वार करता रहा। इस घटना से जिले में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है।

मकलां इलाके में रहने वाले गुरमेल सिंह की बेटी बलजीत कौर (35) और कुलदीप सिंह (37) के बीच चार साल से प्रेम संबंध था। बलजीत कौर शादीशुदा थी और पिछले एक साल से पति को छोड़कर प्रेमी कुलदीप के साथ लिव इन में रह रही थी। इसपर युवती के पिता गुरमेल सिंह को ऐतराज था।

पुलिस ने कहा, 'गुरमेल पिछली रात अपनी बेटी के घर में आया। वहीं खाना खाया और रुक गया। उसने तड़के तेजधार हथियारों से हमला कर बलजीत और उसके प्रेमी कुलदीप की हत्या कर दी। उसका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। वह दोनों के शवों को रेहड़ी में डालकर चौराहे पर ले आया और गालियां देते हुए उनपर वार करता रहा।'
Next Story