Archived

पंजाब में हरपाल चीमा को नेता प्रतिपक्ष बनाकर दलित समाज को सम्मान और हक़ दिया - मनीष सिसोदिया

पंजाब में हरपाल चीमा को नेता प्रतिपक्ष बनाकर दलित समाज को सम्मान और हक़ दिया - मनीष सिसोदिया
x
Delhi Deputy CM Manish Sisodia (File Photo)

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेश के प्रभारी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में हरपाल चीमा को नेता प्रतिपक्ष बनाकर दलित समाज को सम्मान और हक़ दिया है. विधानसभा में अब दलित समाज की आवाज़ बुलंद होगी. ग़रीबों और दलितों को न्याय मिलेगा. आम आदमी पार्टी का उद्देश्य हर एक आम और गरीब आदमी को उसका हक और सम्मान दिलाना है.


मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे बेहद दुख है कि हमारे ही कुछ साथी इसका विरोध कर रहे हैं. मैने आज उन्हें समझाया कि आम आदमी पार्टी गरीब और दलितों को हक़ और आवाज़ देने के लिए बनी है. दलितों और गरीबो का विरोध तो कांग्रेस, अकाली और भाजपा करती हैं.


बता दें कि आम आदमी पार्टीं ने पंजाब में अपना नेता प्रतिपक्ष पर अब दलित नेता हरपाल चीमा को नियुक्त किया है. पहले इस पद पर पार्टी ने सुखपाल सिंह खैरा को नियुक्त किया था. अब उनको इस पद से हटा दिया है.

Next Story