चंडीगढ़

सपना चौधरी ने दी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई. लेकिन कर दिया ये काम!

Special Coverage News
15 Aug 2018 4:32 PM IST
सपना चौधरी ने दी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई. लेकिन कर दिया ये काम!
x

पन्द्रह अगस्त यानी स्वतन्त्रता दिवस को पूरे देश में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस ख़ुशी में हरियाणा के मशहूर डांसर और गायक कलाकार सपना चौधरी ने भी देशवासियों को बधाई दी. लेकिन उनके बधाई देते ही उनको लोंगो ने ट्रोल कर दिया.


सपना चौधरी ने इस बधाई का वीडियो अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें उनके साथ प्रोड्यूसर पवन चावला भी नजर आ रहे थे. पवन चावला पहले सपना चौधरी का परिचय देते है और फिर सपना उनका परिचय देती है और उसके बाद दोनों मिलकर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते है. इतना होने का बाद लोंगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया और भद्दे भद्दे कमेंट भी किये है.


Next Story