CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन की होगी शुरुआत, WhatsApp से दर्ज करा सकेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत
Punjab new CM Bhagwant Mann: पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज ऐलान किया है कि 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. पंजाब के लोग अब WhatsApp के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे.
पंजाब CM भगवंत मान ने कहा, मैं 23 मार्च को शहीद दिवस पर हेल्पलाइन नंबर जारी करूंगा, ये मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर होगा। पूरे पंजाब में अगर आपसे कोई रिश्वत मांगता है तो मना मत करो, उसकी ऑडियो या वीडियो बनाकर उस नंबर पर भेज दो। मैं आपको गारंटी देता हूं कि मेरा दफ़्तर इसकी पड़ताल करेगा.
On March 23, Shaheed Diwas I'll launch helpline that'll be my personal WhatsApp number. In Punjab,if someone demands a bribe from you,don't refuse, make a video/audio recording & send it to that number. My office will investigate&no culprit will be spared: Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/BYKYluKABr
— ANI (@ANI) March 17, 2022