पंजाब

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

Arun Mishra
19 May 2022 1:55 PM IST
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
x
सुनील जाखड़ ने 14 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके पंजाब के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ आज बीजेपी में शामिल हो गए. सुनील जाखड़ ने दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. सुनील जाखड़ ने 14 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

हालांकि, पंजाब विधानसभा चुनाव के वक्त से ही कांग्रेस से उनकी मनमुटाव की स्थिति बनी थी. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद जब पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया था, उसके बाद जाखड़ कई बार बयान देकर नाराजगी भी व्यक्त कर चुके थे. हालांकि, उस वक्त राहुल गांधी ने पंजाब चुनाव के वक्त सुनील जाखड़ को मनाने की कोशिश भी की थी.

बीजेपी में शामिल होने के बाद सुनील जाखड़ ने कहा, अगर आज सुनील जाखड़ ने एक परिवार से 50 साल का रिश्ता तोड़ा है तो उसमें कई आधारभूत बातें हैं किसी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं था. हमारी 3 पीढ़िया 1972 से लेकर 2022 तक कांग्रेस पार्टी के साथ रही हैं। सुनील जाखड़ ने राजनीति को निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नहीं किया,मैंने हमेशा जोड़ने का काम किया मैं एक ऐसे सूबे से संबंध रखता हूं जो गुरुओं-पीर की धरती है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story