
Archived
फायरिंग में बचे पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा अस्पताल में भर्ती, इस गैंगस्टर ने FB पर लिखा, 'अगली बार नहीं बचोगे''
Arun Mishra
14 April 2018 12:06 PM IST

x
गैंगस्टर ने रिवॉल्वर के साथ एक फोटो शेयर की और इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए परमिश वर्मा को धमकी दी कि वो इस बार तो बच गया, लेकिन आने वाले वक्त में वो नहीं बच पाएगा।
नई दिल्ली : पंजाब के नामी सिंगर और फिल्म एक्टर डायरेक्टर परमिश वर्मा पर मोहाली के सेक्टर 91 में देर रात i20 कार में सवार तीन से चार बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। गनीमत ये रही कि इस हमले में परमेश वर्मा और उनके साथ कार में सवार उनके दोस्त को गोली के छर्रे लगने से हल्की चोटें आई।
इस हमले के बाद दिलप्रीत सिंह नाम के गैंगस्टर ने Facebook पर रिवॉल्वर के साथ एक फोटो शेयर की और इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए परमिश वर्मा को धमकी दी कि वो इस बार तो बच गया, लेकिन आने वाले वक्त में वो नहीं बच पाएगा। हालांकि दिलप्रीत सिंह ने अपनी Facebook पोस्ट में ये नहीं लिखा कि उसने किस कारण या रंजिश की वजह से परमेश वर्मा पर फायरिंग की।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और अभी वह आईसीयू में हैं। एसएसपी सास नगर कुलदीप चहल ने बताया कि मोहाली सेक्टर-91 में परमीश को गोली मारी गई। बता दें कि परमीश इन दिनों पंजाबी इंडस्ट्री में काफी तेजी से उभर रहे हैं और 'गाल नी कडनी' जैसे गाने से अच्छी-खासी लोकप्रियता भी बटोर चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक परमीश के घुटने पर गोली लगी है। फिलहाल परमीश खतरे से बाहर हैं। परमीश ने कई सारे गानों के अलावा ''रॉकी मेंटल' फिल्म में अभिनय भी किया है और युवाओं के बीच काफी तेजी से अपनी पहचान बनाई है। फिलहाल पंजाब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। परमेश वर्मा पंजाब के नामी सिंगर, पंजाबी वीडियो डायरेक्टर और पंजाबी फिल्मों के एक्टर हैं।
Next Story