x
पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव दल्लुआना के खेतों से पाकिस्तानी गुब्बारे मिले. गुब्बारे मिलते पूरे गाँव में दहशत का माहौल बन गया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की. मौजूद पुलिस अधिकारीयों ने गाँव वासियों को आश्वस्त किया कि यह गुब्बारे किसी अनहोनी की आशंका नहीं है यह हवा के प्रकोप से उड़कर सीमा से इधर आ गये है.
आपको बता दें जिस गाँव में यह गुब्बारे नजर आये है वो एक सीमावर्ती गाँव है. इन सफेद रंग के गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडे बने हैं. इससे गाँव के निवसियों में दहशत कायम हो गई. पुलिस ने जांच के बाद कहा- उड़ते हुए इधर आ गिरे गुब्बारे, घबराने की बात नहीं है. आप लोग शान्ति के साथ रहें. इसमें डरने की कोई बात नहीं है. तब सबकी जान में जान आई.
शिव कुमार मिश्र
Next Story