Archived
पंजाब बार्डर पर सरगर्मी तेज, पाकिस्तानी तस्करों ने भेजी करोड़ों की हेरोइन
शिव कुमार मिश्र
2 Nov 2017 4:28 PM IST
x
Firozpur, Heroine, BSF, Pakistan, Border,
पंजाब ( फ़िरोज़पुर बार्डर ) ब्यूरो चीफ पंजाब एच एम त्रिखा
बीएसऍफ़ के द्वारा पंजाब बार्डर पर पैनी नजर रखने के बावजूद पाकिस्तानी तस्करों के हौंसले एक बार फिर बुलंद हैं. इसी साल में पाकिस्तानी स्मगलरों ने अरबों रुपयों की हेरोइन भारत भेजी है. सिलसिला है की रुकने का नाम नहीं ले रहा.
इसी कड़ी के तहत एक बार फिर पाक तस्करों ने बार्डर पर अपनी तैनाती के सबूत देते हुए करोड़ों की हेरोइन भारत में प्रवेश कर भारतीय खेतों में छुपा दी. 20 करोड़ से ऊपर की हेरोइन पकडे जाने का खुलासा. बीएसऍफ़ के अफसरों ने पत्रकारों के सामने करते हुए बताया कि 4 किलो 400 ग्राम हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सरहद में घुस कर किसी खेत में छुपा दी थी. जिसे बीएसऍफ़ के जवानो ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में से निकाला है.
ये इलाका है पंजाब के फ़िरोज़पुर बार्डर का है. यहाँ की वान पोस्ट की इ एक्स 87 बी एन बीएसऍफ़ सेक्टर फ़िरोज़पुर में उपरोक्त हेरोइन पकड़ने का खुलासा बीएसऍफ़ के अधिकारी आईजी मुकुल गोयल ने करते हुए बताया कि अभी तक पाकिस्तान की तरफ से अरबों की हेरोइन भेजी जा चुकी है. जो की इसी साल के भीतर बरामद की गई है.
शिव कुमार मिश्र
Next Story