Archived
पंजाब पुलिस का एएसआई 5000 रूपये रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा
शिव कुमार मिश्र
23 Jan 2018 12:55 PM IST
x
श्री मुक्तसर साहिब एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ पंजाब
विजिलेंस ने रिश्वत खोर अफसरों कर्मचारियों की नकेल कसने के लिए छापे मारी शुरू की हुई है. हरेक रिश्वत खोर अफसर व कर्मचारी पर वर्दीवालो की कड़ी नजर है. इसी का नतीजा है की आज एक और रिश्वत खोर पुलिस अफसर पकड़ा गया, वो भी 5000 /- के नोटों सहित. ये नोट रंगे हुए थे इसका नाम है.
एएसआई तरलोक चंद ये श्री मुक्तसर साहिब जिले के कबार वाला पुलिस थाने में तैनात था लेकिन एक केस को लेकर जसपाल सिंह नाम के व्यक्ति से रिश्वत मांग रहा था जसपाल पक्की टिब्बी का रहने वाला है रिश्वत खोर पुलिस अफसर को रिश्वत देने की बजाय उसने शिकायत विजिलेंस थाने के अफसरों को कर दी जिस पर पुलिस अफसरों ने रिश्वत खोरी के आरोपी पुलिस वाले तरलोकचंद को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया विजिलेंस ने शिकायतकर्ता जसपाल से रिश्वत लेते हुए तरलोकचंद को पकड़ा है. उसके खिलाफ भृष्टाचार निरोधक कानून के तहत धाराएं लगा कर मामला दर्ज कर लिया है.
शिव कुमार मिश्र
Next Story