निजी कंपनी की बस से टकराकर भाखड़ा नहर में गिरी कार, बच्चे समेत पांच की मौत
पंजाब के रोपड़ में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक निजी कंपनी की बस की क्रेटा कार के साथ टक्कर हो गई और कार सीधे भाखड़ा नहर में जा गिरी। सुबह करीब साढ़े दस बजे यह हादसा हुआ। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद के साथ कार की खोज शुरू की।
करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला जा सका। कार में पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
कार राजस्थान नंबर की है। मृतकों में सीकर के ऑर्थो सर्जन शामिल हैं। वहीं दूसरा पुरुष राजस्थान पुलिस में बताया जा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस से एक महिला की पहचान सरिता पूनिया पत्नी सतीश कुमार पूनिया निवासी सीकर के रूप में हुई है।-
जानकारी के अनुसार, सभी मनाली से लौट रहे थे तभी रोपड़ में उनके साथ हादसा हो गया। पुलिस ने शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। डीएसपी रविन्दरपाल सिंह ने बताया कि बस का चालक मौके से फरार हो गया है लेकिन बस को कब्जे में ले लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।